मंगलदोष पूजा

मंगलदोष पूजा

मंगल दोष शांति पूजा के शुभ फल :

  • मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव दूर होते है।
  • अच्छी ज़िंदगी के लिए मंगल ग्रह की सकारात्मक शक्ति प्राप्त होती है ।
  • पारिवारिक सम्बन्ध सुखद होतें है।
  • व्यक्ति को प्रभावशाली ,अच्छे संस्कार व मीठी बोली वाला बना देती है ।
  • संतान सुख की प्राप्ति होती है।

मंगल ग्रह एक बहुत ही शक्तिशाली ग्रह है | विवाह और विवाहित जीवन से जुड़े मुद्दे बहुत ही अहम भूमिका निभाता है | कुंडली के कुछ घरों में ग्रहों की अनुकूल स्थिति में होने के कारण मांगलिक दोष होता है ।

मांगलिक दोष के प्रभाव :

  • भाई-बहन के रिश्तों में परेशानी आने लगती है ।
  • मांगलिक दोष होने से विवाहित जीवन में परेशानियाँ आती है ।
  • व्यक्ति अनैतिक व अवैध कामों में फस सकता है ।
  • शादी होने में देरी होती है ।
  • संतान होने में परेशानी होती है ।
  • व्यक्ति कठोर , बीमार और गुस्से वाला बन जाता है ।

हमारी सेवाएँ :

हमारे प्रतिष्ठित पंडित जी द्वारा पूर्ण विधि - विधान से इस पूजा को संपन्न किया जाएगा। पूजा से पहले पंडित जी फ़ोन पर संकल्प करवाएं। पूजा का प्रसाद भी भिजवाया जाएगा।

प्रसाद :

  • पंचमेवा
  • मंगल ग्रह से सम्बंधित दान वस्तु एक छोटे पैकेट में होंगी | दान वस्तु को मंगलवार के दिन सूर्यास्त से पहले बहते हुए पानी में बाहा दे |

event